सीतापुर, नवम्बर 29 -- सीतापुर, संवाददाता। हरगांव क्षेत्र के गांव गुरधपा में कोटे के चयन को लेकर शुरू हुई बैठक हंगामे के चलते स्थगित कर दी गयी। निर्धारित समय पर पहुंची पूर्ति निरीक्षक, एडीओ पंचायत एवं ग्राम पंचायत अधिकारी की टीम जैसे ही चयन प्रक्रिया शुरू कर रही थी की बैठक में हंगामा शुरू हो गया। बढ़ते हंगामे को देख टीम बैठक स्थगित कर वापस चली गयी। लगभग 11 माह पूर्व स्व. राजेश्वरी के देहांत के बाद से यह कोटे की सीट खाली चल रही थी। जिसके बाद से ही गांव में कई दावेदार सक्रिय थे। बैठक में सबसे पहले एक सेवानिवृत्त सैनिक ने अपने आरक्षण के आधार पर दावेदारी पेश की, लेकिन सहमति न बनने पर मामला और उलझ गया। इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि त्रिभुवन लाल वर्मा और अनिल फौजी के गुट आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों की गिनती शुरू हुई ही थी कि दोनों पक्ष एक-दूसरे...