बाराबंकी, फरवरी 18 -- सूरतगंज। सूरतगंज ब्लाक के टंडवा गांव में कोटे के दुकानदार के चयन को लेकर खुली बैठक पंचायत भवन में चल रही थी। इसी दौरान चयन को लेकर एक समूह ने विवाद शुरू कर दिया। कोई कुछ समय पाता तब तक समूह की महिला कार्रवाई रजिस्टर को लेकर मौके से भाग गई। जिसे लेकर हड़कम्प मच गया। हंगामा बढ़ता देख सिपाहियों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद महिला को पकड़ लिया। मगर उसने कार्रवाई रजिस्टर को फाड़ डाला था। इसके बाद दूसरा रजिस्टर बनाकर कोटे के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। टंडवा गांव में मंगलवार को कोटेदार के चयन को लेकर खुली बैठक में अधिकांश ग्रामीण मौजूद थे। एडीओ कॉपरेटिव आशाराम वर्मा, एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद यादव के अलावा कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। यहां समूह की महिलाओं में कोटेदार का चयन होना था। इस दौरान तीन सक्रिय समूहों में निरंकार, बु...