गाजीपुर, मई 28 -- दिलदारनगर। भदौरा ब्लॉक के पलिया ग्राम सभा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के लिए चुनाव मंगलवार को खुली बैठक में हाथ उठाकर हुआ। दुकान का आवंटन कुमारी राधिका पत्नी चंदन प्रजापति के नाम हुआ। राधिका को कुल 658 तो प्रतिद्वंदी गुड़िया देवी के पक्ष में 599 लोगों ने हाथ उठाया। चुनाव अधिकारियों ने राधिका को प्रमाण पत्र दिया। ग्राम सभा पलिया में कोटेदार नयन कुमार के इस्तीफा देने के बाद कोटे की दुकान का चयन होना था। इसके बाद गांव के खेल मैदान में अधिकारियों ने दोनों पक्ष के समर्थकों को कतार में बैठा कर हाथ उठवा कर गिनती किया। जिसमें राधिका को कुल 658 तो प्रतिद्वंदी गुड़िया देवी के पक्ष में 599 लोगों ने हाथ उठाया। इस मौके पर प्रभाकर पांडेय एडीओ आईसबी व जगदीश केशरी, सचिव जोखन, पवन कुमार, ईश्वर चंद्र राय व आपूर्ति विभाग से अमन कुमार मौज...