नैनीताल, नवम्बर 26 -- गरमपानी, संवाददाता। बेतालघाट ब्लॉक में बुधवार को 30 से अधिक ग्राम सभाओं में ग्राम सभा की पहली बैठक हुई। जिसमें शिप्रा नदी किनारे के कटान को रोकने, पेंशन, सीसी मार्गों के निर्माण, पेयजल टैंकों के निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के सुधारीकरण, आपदा में टूटी दीवारों, राशन कार्डों के कार्यों आदि के मुद्दे पर चर्चा की गई। छड़ा खैरना में ग्राम प्रधान उषा पिनारी की अध्यक्षता में भी खुली बैठक हुई। मुख्य अतिथि बेतालघाट ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख अंकित साह रहे। उप ग्राम प्रधान पद पर सर्वसम्मति से दीपा बिष्ट को चुना गया। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आरडी जोशी ने कार्यों के लिए मदों की जानकारी दी। यहां बालम पिनारी, पूर्व प्रधान कन्नू गोस्वामी, मनोज बिष्ट, राजेंद्र सिंह, शंकर सिंह, सुरेश सिंह, सौरभ बधानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...