गोरखपुर, जुलाई 30 -- झंगहा/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड खोराबार के जंगल गौरी नंबर दो उर्फ अमहिया में मंगलवार को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें 132 वोट पाकर रंजू देवी नई कोटेदार बन गई। कोटे की दुकान का चुनाव ग्राम प्रधान अरविंद सिंह की अध्यक्षता में खुली बैठक में संपन्न हुआ। जिसमें दो प्रत्याशियों ने चुनाव के लिए पर्चा दाखिला किया था। प्रियंका देवी व रंजू देवी जिसमे रंजू देवी ने 132 मत पाकर विजई हुई निकटतम प्रतिद्वंदी प्रियंका देवी ने 34 वोट ही मिला। इस दौरान ग्राम प्रधान अरविन्द सिंह, ग्राम पंचायत सचिव बृजमोहन राय, एडीओ आईएसबी प्रसून्न मिश्रा, एडीओ एसटी संजय सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, रामर्चन त्रिपाठी, एसआई हरेंद्र यादव, कांस्टेबल रमेश सिंह उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...