बागेश्वर, अक्टूबर 13 -- कपकोट। ग्राम पंचायत पोथिंग में खुली बैठक ग्राम प्रधान सरस्वती देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हर वार्डों के विकास कार्यों के प्रस्ताव रखे गए हैं। साथ ही वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन के अलावा नए राशन कार्ड, नई यूनिट चढ़ाने के प्रस्ताव रखे गए। ग्राम सभा के सामूहिक कार्य जिसमें मां भगवती डुबारा से तिपारी तक इंटरलॉक टाइल मार्ग, सड़क से कदली वृक्ष स्थापना स्थान तक सीसी मार्ग, मां भगवती मंदिर सड़क के समीप सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक अस्पताल में स्वच्छता अभियान कार्य, कृषि विभाग द्वारा आवारा जानवरों से सुरक्षा हेतु तार बाड सहित उद्यान विभाग द्वारा पॉलीहाउस निर्माण के प्रस्ताव दिए गए। यहां पर पूर्व विधायक शेर सिंह गड़िया, क्षेत्र पंचायत अनीता जोशी, ममता जोशी, हरीश जोशी, दीपक गढ़िया, संजय जोशी आदि मौजूद रहे।

हिंद...