हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत पांडे गांव में गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता नितेश बिष्ट और जिला पंचायत सदस्य विपिन जंतवाल की अध्यक्षता में खुली बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल संकट का मुद्दा उठाया। इस पर जल संस्थान के अधिकारियों को जल्द समस्या दूर करने को कहा। पशुपालन विभाग के डॉ. आरए दीक्षित ने पशुपालन विभाग की ओर से संचालित योजनाओं को ग्रामीणों को बताया। उद्यान विभाग की सुष्मिता ह्यांकि ने उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। इस दौरान अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...