बागेश्वर, दिसम्बर 20 -- ग्राम सभा आरे में आज एक खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और सरकारी योजनाओं की जानकारी देने पर विशेष जोर रहा। मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशाखा खेतवाल ने कहा कि इस तरह की बैठकों का ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। सरकार की योजना भी आमजन तक पहुंचेंगी। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से समान नागरिक संहिता से संबंधित प्रावधानों और उसके ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके साथ ही राशन, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाओं पर भी चर्चा हुई। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं, जिनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया गया। अध...