शामली, जून 13 -- विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगेरू के मजरा गढ़ी दौलत व गढ़ी श्याम को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में खुली बैठक आयोजित की गई। ग्रामीणों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। ग्राम प्रधान और सचिव ने सर्व समिति से पारित होने पर शासन को अपनी रिपोर्ट भेजी। इस दौरान पूर्व प्रधान, प्रधान प्रत्याशी सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे। विकासखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगेरू के चार मजरे है, गढ़ी दौलत, गढ़ी श्याम, गढ़ी रक्खा, गढ़ी मियां, कई वर्षों से ग्रामीण गढ़ी दौलत और गढ़ी श्याम को ग्राम पंचायत का अलग दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं। गुरुवार को गंगेरू के प्राथमिक विद्यालय में पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्राम पंचायत गंगेरू के मजरा गढ़ी दौलत और गढ़ी श्याम को अल...