मैनपुरी, सितम्बर 14 -- ट्रैक्टर ट्रालियों का स्वरूप बदलकर मैनपुरी में ईंटों का अवैध कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। हिन्दुस्तान ने इस अवैध कारोबार का खुलासा किया तो रविवार को पुलिस अधिकारी इस कारोबार के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े। सीओसिटी के निर्देशन में कोतवाली और यातायात पुलिस ने अभियान चलाया और ईंटों के अवैध कारोबार से जुड़े 18 ट्रैक्टरों का चालान किया। दीवानी रोड पर खड़े ईंटों लदे ट्रैक्टरों पर चालान का चाबुक चला तो हड़कंप मच गया। शीतला माता मंदिर रोड और देवीबाईपास रोड पर भी ये धंधा चल रहा है। यहां भी कार्रवाई की मांग की जा रही है। रविवार को सीओसिटी संतोष कुमार सिंह यातायात और कोतवाली पुलिस को लेकर दीवानी रोड तिराहे पर पहुंचे। यहां उन्होंने ईंटों से लदे खड़े ट्रैक्टरों के चालान कटवाने शुरू कर दिए। अचानक चालान की कार्रवाई शुरू हुई तो चालक...