घाटशिला, अक्टूबर 13 -- चाकुलिया, संवाददाता। चाकुलिया में स्वर्णरेखा परियोजना की चांडिल मुख्य नहर की शाखा नहर संख्या ओएल- 52 के निर्माण कार्य की जांच के लिए रांची से रविवार को विभागीय टीम पहुंची। चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के रैयतों ने टीम का घेराव किया। ग्रामीण नगर पंचायत क्षेत्र में अंडर ग्राउंड पाइप लाइन की बजाय खुली नहर बनाने की मांग पर अड़े हुए थे। उनका कहना है कि जल्द से जल्द भूमि का अधिग्रहण कर उन्हें समुचित मुआवजा का भुगतान किया जाए। भू-स्वामियों ने इस संबंध में विभागीय पदाधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। मालूम हो कि स्वर्णरेखा चांडिल मुख्य बांयी नहर की शाखा नहर संख्या ओएल-52 का निर्माण कार्य चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में जारी है। लेकिन चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र में कमारीगोड़ा से लेकर काकड़ीशोल तक यह काम लंबे समय से बंद है। जिन की जम...