सिद्धार्थ, सितम्बर 24 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। खेसरहा थाना क्षेत्र के गेंगटा गांव के पास खेत में मिले बुजुर्ग के शव को लेकर खुलासा हो गया है। संपति को लेकर रिश्तों का खून किया गया था। जिस बेटी ने बाप की हत्या होने की तहरीर दी थी वही व उसका पति कातिल निकला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है। एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 19/20 सितंबर की रात खेसरहा थाना के गेंगटा के पास खेत में शिवपूजन पुत्र झिंगुर निवासी कोटिया पाण्डेय थाना खेसरहा का शव अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गई निर्मम हत्या के बाद मिला था। घटनास्थल पर फॉरेंसिक, सर्विलांस सेल टीम ने पहुंच कर जांच की थी। मृतक की बेटी कविता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई थी। एएस...