अमरोहा, अप्रैल 26 -- दो दिन पूर्व हुई 10वीं की छात्रा की मौत के मामले में अब नया खुलासा हुआ है। छात्रा को आत्मघाती कदम बेहद मजबूर होकर उठाना पड़ा। खुद की जिंदगी खत्म करने के सिवा उसके पास कोई रास्ता नहीं बचा था। गांव का युवक काफी दिन से परेशान कर रहा था, जिसे लेकर छात्रा मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। बैग से मिले कीपैड मोबाइल और कॉल डिटेल से ये राज खुला है। पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी किसान की 16 वर्षीय बेटी स्थानीय एक कॉलेज में 10वीं कक्षा की छात्रा थी। दो दिन पूर्व किसान समेत परिवार के सभी लोग खेत पर गेंहू की कटाई करने गए हुए थे। छात्रा अपनी बुजुर्ग दादी के साथ घर में अकेली थी। परिजनों की गैर मौजूदगी में छात्रा ने घर में बने टीनशेड के कुंडे मे...