बिजनौर, अप्रैल 26 -- तकदीर का पिटारा खुला और रिजल्ट देख छात्र खुशी से उछल पड़े। छात्र-छात्राएं पिछले कई दिनों से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को रिजल्ट देखकर छात्र-छात्राओं का खुशी का ठिकाना नहीं रहा और छात्रों ने अपने माता पिता व ईश्वर का आशीर्वाद लिया। रिजल्ट आने के बाद छात्रों के घर जश्न का माहौल था। कुछ छात्र रिजल्ट को लेकर मंदिरों में माथा टेकने पहुंच रहे थे तो कुछ अपने माता पिता का आशीर्वाद ले रहे थे। केपीएस कन्या इंटर कालेज का हाईस्कूल का रिजल्ट 97.56 प्रतिशत रहा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में स्थानीय राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न विषयों में शानदार उपलब्धि प्राप्त की। विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन बि...