बरेली, नवम्बर 14 -- शहर में दो राज्यों के राज्यपाल और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बरेली आगमन पर यातायात व्यवस्था बनाने को रूट डायवर्जन रोका गया। शाम को रूट डायवर्जन खुला तो शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, आईवीआरआई, सिटी स्टेशन, पटेल चौक, नावल्टी, सेटेलाइट और चौकी चौराहा पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। आफिस बंद होने का समय था। सड़कों पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। ट्रैफिक पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी। ट्रैफिक पुलिस ने शहर में यातायात व्यवस्था बनाने को हैवी वाहन बाहर ही बाहर निकलवाये। सुबह सात बजे से रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया। लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को सेटेलाइट तक ही आने दिया। बदायूं जाने वाले वाहन फरीदपुर, दातागंत से भमोरा होकर निकाले गये। इसी रूट से बदायूं से आने वाले वाहन आये। बिलवा से नै...