सहारनपुर, अगस्त 9 -- ग्राम बहादुरनगर में जान से मारने की धमकी का खुला चैलेंज देने वाले हथियारबंद 18 बदमाश शनिवार दोपहर सतियों वाले बाग में पहुंचे। यह बदमाश मोटरसाइकिलों पर सवार थे और फैसल पुत्र नावेद के भाई नोफिल को मारने के इरादे से आए थे। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों में भगदड़ मच गई। हड़बड़ी में वे छह बाइकें, जिनमें दो बिना नंबर प्लेट की थीं, छोड़कर फरार हो गए। फैसल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि 6 अगस्त को नोफिल का गांव के ही एक व्यक्ति से विवाद हुआ था, जिसके बाद अज्ञात नंबरों से गोली मारने की धमकियां मिल रही थीं। 7 अगस्त की शाम फिर फोन कर 8 अगस्त दोपहर हमले का समय और स्थान तय किया गया। पुलिस ने बाइकें कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी पीयूष दीक्षित ने जल्द सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ...