रामपुर, जुलाई 12 -- संयुक्त परिवार के साथ हुई बीस लाख रुपए की लूट की घटना से पुलिस के होश उड़े हुए हैं। मुकदमा भले ही चोरी में दर्ज किया गया, लेकिन घटना पुलिस के गले की फांस बनी है। लिहाजा, पुलिस खुलासे के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है। इसके लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। वहीं, दो दिन में पुलिस ने 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल मारे हैं। हालांकि अभी पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सबूत नहीं लगा है। गुरुवार तड़के हथियारों से लैस सात-आठ नकाबपोश बदमाशों ने बरखेड़ा गांव के संयुक्त परिवार को निशाना बनाया था। बदमाशों ने एक ही मकान के अलग कमरों में रह रहे सगे भाई महेंद्र, अनिल और मनोज के परिवारों को गनप्वाइंट पर लेकर पहले कमरे में बंद किया। इसके बाद करीब बीस लाख रुपए की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। घटना के बाद से ही पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत खुलासे में ट...