गोरखपुर, सितम्बर 2 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। खुलासे में फेल पुलिस संपत्ति संबंधित अपराध, हत्या, लूट जैसे करीब 600 मामलों का खुलासा नहीं कर सकी है। इन फाइलों को पुलिस अब बंद करने की तैयारी में थी। एडीजी मुथा अशोक जैन की समीक्षा में मामला उजागर होने पर फिर से नए सिरे से जांच कर खुलासे का निर्देश दिया गया है। इसमें चौरीचौरा में मां-बेटी व सहजनवा में डिलेवरी ब्वॉय समेत छह हत्या के मामले भी शामिल हैं। एडीजी ने सभी मामलों पर पुलिस को जांच कर खुलासे का निर्देश दिया है। दरअसल, चोरी सहित अन्य अपराधों के खुलासे न होने पर कई फरियाद एडीजी तक फरियाद लेकर पहुंचे थे। इसके बाद ही एडीजी ने जोन के सभी जिलों की एक-एक कर वर्ष 2025 में घटित घटनाओं के लंबित मामलों की समीक्षा की। पता चला कि अधिकतर मामलों की खुलासा करने वाली गोरखपुर पुलिस के खाते में भी करीब...