बरेली, अप्रैल 27 -- बिशारतगंज। मौसी की शादी में ननिहाल आई आठ साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी और पुलिस की आठ टीमें जांच में जुटी हुई हैं। पुलिस ने बच्ची को करीब 80 फोटो देखकर आरोपी की जानकारी करने का प्रयास किया है। बता दें कि बिशारतगंज के एक गांव में एक आठ साल की बच्ची अपनी मौसी की शादी में आई थी। सभी लोग बारात और भोजन करने में व्यस्त थे। तभी कोई व्यक्ति बच्ची को बहाने से ले गया और उसके साथ दरिंदगी की। आरोपी बच्ची को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया था। रेप पीड़िता बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस उसी कद-काठी के व्यक्ति की तलाश कर रही है। बताया गया कि आरोपी गमछा डाले हुए था और बनियान पहने था। बच्ची के बयान के आधार पर प...