कुशीनगर, सितम्बर 26 -- कुशीनगर। जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा में 12 दिन पूर्व पांच घरों में चोरों ने भीषण चोरी की घटना का अंजाम दिया था l इसके दो दिन बाद ही माघी कोठिलवा में भी दो घरों में चोरी हुई थी l इसके बाद से ही पुलिस छानबीन में जुटी हुई है l सूत्रों की मानें तो पुलिस खुलासे के करीब पहुंच गई है l इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों को उठाया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना के अनावरण की कोशिश की जा रही है। कटाई भरपुरवा के बेलवनिया एवं व्यापारी टोला में बीते 13 सितंबर की रात चोरों ने पांच घरों से नगदी सहित लाखों का सामान, पांच मोबाइल चुरा ले जाने की घटना को अंजाम दिया था l चोरी की इन घटनाओं के दो दिन बाद ही चोरों ने माघी कोठिलवा गांव के एक टोले में दस्तक देते हुए दो घरों में हाथ आजमाते हुए पुलिस को चुनौती दे ड...