नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- टेक ब्रैंड Realme अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro को इस अक्टूबर में चीन में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने पहले ही कुछ अहम डीटेल्स टीज कर दी हैं और अब एक लीक्ड हैंड्स-ऑन इमेज ने फोन के डिजाइन और कैमरा फीचर्स पर से पर्दा उठा दिया है। फोन अपने यूजर-स्वैपेबल कैमरा आइलैंड फीचर के लिए चर्चा में है, जो यूजर्स को अपने फोन के रियर डिजाइन को पर्सनलाइज करने का मौका देगा। टिप्स्टर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने X (पहले Twitter) पर Realme GT 8 Pro की एक लीक्ड लाइव इमेज शेयर की है। इसमें फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल के दो अलग-अलग डिजाइन- एक राउंड मॉड्यूल और एक रोबोटिक्स-इंस्पायर्ड अनइवन कैमरा आइलैंड, नजर आए हैं। यह भी पढ़ें- Rs.25 हजार से कम में Samsung का 43 इंच वाला SmartTV, इस डील पर सबकी नजरबदल पाएंगे फोन के कैमरा...