नई दिल्ली, जून 18 -- Nothing ने अपने आगामी स्मार्टफोन Phone (3) को लेकर बड़ा खुलासा किया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि यह डिवाइस Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। यह प्रोसेसर Nothing के किसी भी स्मार्टफोन में अब तक का सबसे पावरफुल चिपसेट होगा। खास बात यह है कि Phone (3) को कंपनी अपना पहला 'True Flagship' बता रही है। फोन को 1 जुलाई, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। Nothing के CEO Carl Pei ने एक X पोस्ट, फोरम पोस्ट और 40 मिनट के यूट्यूब वीडियो में इस बात की जानकारी दी कि कंपनी इस बार Snapdragon 8 Elite के बजाय Snapdragon 8s Gen 4 का इस्तेमाल कर रही है। Pei के अनुसार, Phone (3) में पिछले मॉडल के मुकाबले 36 प्रतिशत तेज CPU परफॉर्मेंस, 88 प्रतिशत बेहतर GPU परफॉर्मेंस के अलावा 60 प्रतिशत बेहतर NPU (Neural Processing Unit) मिलेगा। उन्होंने...