नई दिल्ली, फरवरी 21 -- बीवाईडी Atto 3 का फेसलिफ्टेड वर्जन ऑफिशियल तौर पर सामने आ गया है। हालांकि, इंटीरियर की तस्वीरें अभी तक सामने नहीं आई हैं। नई ऑल-इलेक्ट्रिक ईवी में शानदार बाहरी डिजाइन अपडेट के साथ ADAS सूट दिया गया है। इसके अलावा, फेसलिफ्टेड ईवी के फ्रंट एंड में एक बड़ा ट्रेपोजॉइडल एयर डैम है। वहीं, ईवी में नया 18-इंच का अलॉय व्हील्स दिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन बता दें कि डी-पिलर अब थोड़े काले हो गए हैं। वहीं, पीछे की ओरडुअल ब्रेक लाइट, एक नया डिजाइन किया गया रियर बम्पर के साथ नया रूफ स्पॉइलर दिखाई देता है। जबकि टेल-लैंप में डायनामिक टर्न सिग्नल के साथ नए इंटरवीविंग एलईडी सिग्नेचर भी मिलते हैं। यह भी पढ़ें- Rs.5.64 लाख की इस कार को बीते 10 महीनों में मिले 160000 से ज्यादा ग्राहकधांसू है ईवी की...