नई दिल्ली, अगस्त 8 -- चाइनीज टेक ब्रैंड Oppo भारत में 11 अगस्त को अपनी पावरफुल K13 Turbo सीरीज लॉन्च करने जा रहा है, जिसमें दो मॉडल, OPPO K13 Turbo और OPPO K13 Turbo Pro शामिल होंगे। लॉन्च से पहले ही इस सीरीज की कीमत और फीचर्स को लेकर इंटरनेट पर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच एक भरोसेमंद टिप्सटर ने इसकी भारतीय मार्केट में कीमत का खुलासा कर दिया है, जिसके बाद हलचल तेज हो गई है।लॉन्च से पहले ही लीक हुई कीमत टेक टिप्सटर अभिषेक यादव ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर नए डिवाइसेज की कीमत की जानकारी दी है। अभिषेक की मानें तो Oppo K13 Turbo का बेस मॉडल (8GB रैम+128GB स्टोरेज) 27,999 रुपये में और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये में आ सकता है। यह भी पढ़ें- Apple के Macbook पर 20 हजार रुपये की धांसू छूट, नहीं मिलेगा इतना भारी डिस्काउ...