वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 14 -- ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से लोगों से ठगी करने वाले गिरोहों का बड़ा नेटवर्क पुलिस की जांच में उजागर हुआ है। इस मामले में मुख्य आरोपी राकेश प्रजापति का कथित गुरु पीलीभीत निवासी प्रियांशु दीक्षित उर्फ विक्की पंडित को पीलीभीत पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जांच में सामने आया है कि विक्की पंडित ने दुबई में रहते हुए साइबर ठगी के तौर-तरीके सीखे थे और भारत लौटकर अपने साथियों को इसकी ट्रेनिंग दी। इसके बाद उसने कॉल सेंटर की आड़ में ठगी का धंधा शुरू किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआत में विक्की पंडित और गोरखपुर के गुलरिहा क्षेत्र निवासी राकेश प्रजापति एक ही गिरोह में शामिल थे। दोनों मिलकर ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिये निवेश पर मोटा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। फेयर प्ले-247, एविएटर और र...