नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- इस महीने पूरे भारत में मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) की डिलीवरी की तारीख की पुष्टि हो गई है। एरिना लाइनअप की प्रमुख एसयूवी के रूप में 2025 मारुति विक्टोरिस (Maruti Victoris) 6 ट्रिम्स LXi, VXi, ZXi, ZXi(O), ZXi+ और ZXi+(O) में उपलब्ध है। इसकी पूरी कीमत हाल ही में जारी की गई है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.49 लाख रुपये से शुरू होकर 19.98 लाख रुपये तक जाती है। इसमें तीन इंजन विकल्प उपलब्ध पेट्रोल, स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड और CNG हैं। यह भी पढ़ें- गजब! जीएसटी में छूट के बाद 68,000 रुपये तक सस्ती हो गई ये मारुति SUV2025 मारुति विक्टोरिस की डिलीवरी का खुलासा 2025 मारुति विक्टोरिस की डिलीवरी नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से शुरू होगी। यह एसयूवी 7 मोनोटोन कलर में उपलब्ध है। इसमें इटरनल ब्लू, सिजलिंग रेड, मिस्टिक ग्रीन, ब्लूइश ...