पटना, सितम्बर 21 -- गौरीचक निवासी जमीन कारोबारी अंजनी सिंह हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि सात लाख की सुपारी देकर गौरीचक के कंडाप सोहगी रोड पर अंजनी सिंह की हत्या कराई थी। इस मामले में साजिशकर्ता सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों में गौरीचक के हंडेर निवासी शशि भूषण सिंह, गौरव भारती उर्फ सन्नी,रोशन कुमार उर्फ कन्हैया, विशाल कुमार उर्फ रंगा राव और राज कुमार उर्फ टाइगर शामिल है। अंजनी सिंह अपने चचेरे भाई अवधेश सिंह की हत्या के मुख्य गवाह थे। इनकी गवाही से साजिशकर्ता को जेल हो सकती थी। वहीं, वे उसकी 54 कट्ठा जमीन की बिक्री में अवरोध पैदा कर रहे थे। इसके कारण सात लाख की सुपारी देकर अंजनी कुमार की हत्या करवा दी गई थी। पुलिस अब फरार अन्य साजिशकर्ता ब्रजभूषण सिंह और शू...