मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ/सरधना। सरधना पुलिस और सर्विलांस टीम ने बुधवार को मोहन के कत्ल का सनसनीखेज खुलासा किया। यह कत्ल 1.19 लाख रुपये के लिए किया गया था। कुल तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनकी निशानदेही पर आला कत्ल ईंट और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गई है। मृतक का मोबाइल भी आरोपी से बरामद हुआ है। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर के ग्राम शोरम शाहपुर निवासी अमित ने अपने ही गांव के 45 वर्षीय मोहन से 60 हजार रुपये उधार लिए थे। समय लौटाने का आया तो अमित आनाकानी करने लगा। इसी दौरान अमित के बेटे पारस ने भी मौका पाकर मोहन की पत्नी रीमा के एटीएम और फोन का इस्तेमाल कर उसके खाते से 59 हजार रुपये उड़ा दिए। इसकी भनक मोहन को लगी तो उसने अमित को जेल भिजवाने की धमकी दी। उसी दिन अमित ने मोहन ...