प्रयागराज, नवम्बर 17 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। थरवई इलाके में मनसैता नदी किनारे लखरावां गांव में 11वीं की छात्रा साक्षी यादव का शव मिलने के दो दिन के अंदर ही पुलिस ने सोमवार शाम हत्याकांड का खुलासा कर दिया। सेना के जवान ने पहले इंस्टाग्राम पर साक्षी से दोस्ती की, फिर जब वह शादी का दबाव बनाने लगी तो पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर शव दफन कर दिया। पटियाला में सेना में नायक के पद पर तैनात हत्यारोपी हर्षवर्धन सिंह उर्फ दीपक की दूसरे जगह शादी तय हो गई थी और 30 नवंबर को उसकी बारात जानी थी। पुलिस ने आरोपी को कुसुंगुर गांव के समीप मनसैता नदी के पुराना पुल के पास गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू और फावड़ा भी बरामद कर लिया है। पुलिस लाइन सभागार में डीसीपी नगर मनीष कुमार शांडिल्य व डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने हत्याकां...