दुमका, दिसम्बर 18 -- दुमका, प्रतिनिधि।साइबर ठगी के रुपए बंटवारे को लेकर बांका जिला के युवक विकास कुमार यादव उर्फ विक्की कुमार की गोली मारकर हत्या की गई थी। यह खुलासा दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने बुधवार को समाहरणालय में पत्रकारों के साथ बातचीत में किया। उन्होंने बताया कि मृतक एवं आरोपी साइबर ठगी का काम किया करता था। साइबर ठगी के कुछ रुपए मृतक के पास रह गए थे। विकास से रुपए की मांग की जा रही थी। रुपए देने में वह आनाकानी कर रहा था। इस वजह से मुख्य आरोपी संदीप कुमार यादव ने हत्या करने की साजिश रची और उसे एक चारपहिया वाहन में लाकर तालझारी थाना क्षेत्र अन्तर्गत सकरी बांध के पास गोली मारकर हत्या कर दी। शव को सड़क के किनारे ही फेंक दिया गया था। शव बरामद होने के बाद एक टीम का गठन किया गया। बताया कि छानबीन में पता चला कि मुख्य आरो...