बिहारशरीफ, मार्च 3 -- खुलासा : संपत्ति के लिए भाई ने ही रची थी भाई की हत्या की साजिश पुलिस ने किया घटना का उद्भेदन, भाई समेत तीन को किया गिरफ्तार नूरसराय बाजार के हिलसा रोड में रविवार को दिनदहाड़े मारी थी गोली फोटो 3 नूरसराय 01- नूरसराय थाना में सोमवार को घटना की जानकारी देते डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल व अन्य। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नूरसराय बाजार के हिलसा रोड में रविवार को दिनदहाड़े हत्या की नीयत से एक बुजुर्ग को अपराधियों ने गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज पांच घंटे में ही घटना का खुलासा कर दिया है। मामले में घायल बुजुर्ग सुरेंद्र प्रसाद के भाई सहित तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। भाई ने ही भाई की हत्या की साजिश रची थी। नूरसराय थाना में सोमवार को प्रेस वार्ता में डीएसप...