बुलंदशहर, अगस्त 20 -- खुर्जा, संवाददाता। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव सीकरी में शराब के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई ने छोटे भाई की तमंचे की बट से प्रहार कर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने आरोपी को तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है। खुर्जा कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि विगत 17 अगस्त को गांव सीकरी निवासी गौरी शंकर ने तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें बताया कि उनका बड़ा बेटा विशाल शराब का आदी है। वह गलत संगत में पड़ गया है। साथ ही परिवार को परेशान करता रहता है। उसने अपने 23 वर्षीय छोटे भाई दाताराम को गांव के बाहर तंमचे की बट से वार कर घायल कर दिया। जिससे उसकी उपचार के दौरान कैलाश अस्पताल में मौत हो गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गांव सीकरी बिजलीघर के निक...