चक्रधरपुर, जुलाई 10 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार में राजू प्रसाद कसेरा के बर्तन एवं जेवरात की दुकान में लाखों रुपये के गहनों की चोरी मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो युवतियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष छापेमारी टीम को यह सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को चक्रधरपुर थाना में मामले की खुलासा करते हुए चक्रधरपुर एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने बताया कि घटना 6 जुलाई की रात्रि तीन बजे गुदड़ी बाजार स्थित नरेश प्रसाद ज्वेलर्स में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का टीना का चादरा काटकर घटना को अंजाम दिया गया था। जहां से भारी मात्रा में सोने और चांदी के गहनों की चोरी की गई थी। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि इस चोरी को अंजाम एक महिला द्वारा दिया गया है। लेकिन बाद में ...