सहारनपुर, जून 24 -- सहारनपुर। प्रताप नगर व रायवाला बाजार में नाले-नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को टीम ने दुकानों के बाहर लाल निशान लगा दिए। निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 400 से ज्यादा दुकानों पर लाल निशान लगाए गए हैं। अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को 30 जून तक का समय दिया है। एक जुलाई से निगम द्वारा अतिक्रमण ध्वस्त किया जाएगा। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रताप नगर व रायवाला क्षेत्र की करीब 400 से ज्यादा दुकानों के थले/स्लैप नाले-नाली पर ऐसे बने पाए गए हैं जिनके कारण नालों की सफाई में बाधा आ रही है। ऐसी दुकानों के अतिक्रमण को चिह्नित कर उन पर लाल निशान लगा दिए है। उन्होंने बताया कि यदि आगामी मंगलवार से पहले दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो नगर निगम इस अतिक्र...