बुलंदशहर, अक्टूबर 4 -- नरौरा, बुलंदशहर, संवाददाता। नरौरा पुलिस ने साढ़े तीन वर्षीय बच्ची दिव्यांशी की गला दबाकर हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मासूम की हत्या उसकी मां सीमा उर्फ लाली और प्रेमी यतेंद्र ने मिलकर की थी। शनिवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को सीमा पत्नी स्व. राकेश निवासी अहमदगढ़ ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी दिव्यांशी के लापता होने और हत्या की आशंका जताते हुए एक महिला सहित कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस तलाश में जुटी रही। इस बीच नरौरा गंग नहर में दिव्यांशी का शव मिला। शव की बरामदगी, चश्मदीदों के बयान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर जैसे साक्ष्यों के आधार पर शक दिव्यांशी की मां सीमा पर गया। शुक्रवार को पुलिस ने उसे राजघाट-रूपसपुर मार्ग ...