बिजनौर, फरवरी 2 -- एक महिला ने चंद पैसों के खातिर अपने ही कलेजे के टुकड़े का सौदा कर दिया। पैसा नहीं मिला तो अपहरण की झूठी सूचना देकर पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की तो खुलासा हैरान कर देने वाला सामने आया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई कर महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया। धामपुर नई सराय स्थित चांद मस्जिद के पास रहने वाली सोनी परवीन पत्नी ने मुरादाबाद के कांठ पुलिस को सूचना दी की 29 जनवरी को वह काम की तलाश में आई थी। शाम को बाइक सवार दो अज्ञात उसके डेढ़ साल के बेटे अर्श का अपहरण कर ले गए। पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला मामला अपहरण का नहीं, बल्कि मानव तस्करी का है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोनी परवीन ने अपने बेटे के अपहरण की झूठी सूचना दी थी। जांच में सामने आया सोनी की मुलाकात सोनू त...