बिजनौर, अगस्त 14 -- पुलिस ने दो दिन पहले ही हत्या का खुलासा करते हुए घटना में प्रयुक्त चाकू, स्कॉर्पियो तथा मृतक का मोबाइल बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। जानकारी के अनुसार 10 अगस्त को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के सुआवाला-वादीगढ़ मार्ग स्थित महसनपुर चौराहे के समीप छोटी नहर में गांव चक निवासी विश्वास(22 साल) पुत्र राजाराम का शव बरामद हुआ था। मृतक के पिता राजाराम ने हत्या का अंदेशा जताते हुए अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात वाहन चेकिंग के दौरान गांव महसनपुर-शाहपुर जमाल मार्ग पर एक संदिग्ध स्कॉर्पियो को पकड़ा तो उसमें खून की छींटे लगे मिले। पूछताछ में यूवक ने खुद को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चक निवासी प्रशान्त पुत्र चतरू बताया। कड़ाई से पूछताछ में प्रशांत ने अपने दोस्त विश्वास की हत्या करन...