अमरोहा, अगस्त 29 -- अमरोहा, संवाददाता। बब्लू हत्याकांड का नौगावां सादात पुलिस ने पर्दाफाश किया है। तीन साल पहले पंचायत में की गई बेइज्जती का बदला लेने को पत्नी के पूर्व प्रेमी ने अपने दो दोस्तों की मदद से बब्लू सिंह की बेल्ट से गला घोटकर हत्या की थी। चालान कर अदालत में पेशी के बाद जेल भेजे गए तीनों हत्यारोपियों के पास से तीन मोबाइल बरामद हुए हैं। नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव जब्दी निवासी 40 वर्षीय बब्लू सिंह नोएडा की फर्म में नौकरी करता था। परिवार में पत्नी के अलावा बेटा विशाल, बेटी नेहा, नंदिनी व राधिका हैं। हर सप्ताह शनिवार शाम वह बच्चों से मिलने नोएडा से बाइक पर घर आता था। बीते शनिवार को भी बब्लू बाइक पर आ रहा था लेकिन रात में वह घर नहीं पहुंचा। रविवार सुबह पास के ही गांव खालकपुर के जंगल में लोगों ने सड़क किनारे एक खेत में बब्लू ...