बिजनौर, सितम्बर 28 -- धामपुर। जमीनी विवाद को लेकर हुए मोनू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आरोप है कि मोनू के बड़े भाई ने ही उसकी मुंह दबाकर हत्या की है। पुलिस ने इस मामले में बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। पुलिस ने मोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि मोहल्ला पहाड़ी दरवाज़ा में दो भाई मोनू सैनी और रवि सैनी पुत्र सुरेश सैनी के बीच मकान के बंटवारे को लेकर सालों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात अचानक कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई रवि ने गुस्से में आकर छोटे दिव्यांग भाई का कंबल से गला दबा दिया। जिस से मोनू की मौके पर ही मौत हो गई। सवेरे हत्या की वारदात की सूचना से ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। शनिवार को आई पोस...