बुलंदशहर, जुलाई 1 -- कैंटर की किस्त रुकने के चलते कहीं फाइनेंस कैंटर को जब्त न कर ले। इसलिए कैंटर मालिक ने खुद ही टावर के स्क्रेप से भरे कैंटर को चोरी कर लिया और झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी। स्वाट टीम और खुर्जा देहात पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए कैंटर मालिक सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने स्क्रेप सहित कैंटर और अवैध असलाह बरामद किया है। पुलिस लाइन में सोमवार को एसपी ग्रामीण डा. तेजवीर सिंह और सीओ खुर्जा पूर्णिमा सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि हरियाणा रोहतक के थाना महम क्षेत्र के गांव अजायब निवासी अक्षय पुत्र रामनिवास ने 28 जून को खुर्जा थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट थी। जिसमें उसने बताया कि उसका ड्राईवर रूप सिंह फतेहपुर से कैंटर में मोबाइल टावर का स्क्रैप लोड कर मेरठ के लिए आ रहा था। रास्ते में खुर्जा देहात थाना क्षेत्र स्थित शेरे पंज...