गुड़गांव, नवम्बर 2 -- गुरुगाम। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार पहुंच रहे हैं। यह खुलासा स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की तरफ से पकड़े गए शूटर अरुण सोनी ने पुलिस रिमांड में किया है। इस शूटर को एसटीपी ने अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है। एसटीएफ ने शनिवार को गैंगस्टर दीपक नांदल के मुख्य शूटर अरुण सोनी को राजस्थान के अनूपगढ़ से गिरफ्तार किया था। यह शूटर रोहतक की कमला नगर कॉलोनी का रहने वाला है। पूछताछ में अरुण सोनी के कब्जे से पुलिस ने .45 बोर की ऑटोमैटिक पिस्तौल बरामद की है। इस पिस्तौल का इस्तेमाल पाकिस्तान में होता है। भारत में इस पिस्तौल पर प्रतिबंध है। सोनी ने एसटीएफ को बताया कि पंजाब के गैंगस्टर इस पिस्तौल को पाकिस्तान से मंगवाते हैं। ड्रोन के जरिये यह पिस्तौल पंजाब में पहुंचाई जाती है। इसके बाद हरियाणा के गैंगस्ट...