गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। देशभर में 67 साइबर ठगों ने 25 हजार से अधिक लोगों से करीब 106 करोड़ रुपये ठग लिए। यह खुलासा गुरुग्राम की साइबर अपराध शाखा ने इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के बाद किया है। आरोपियों के कब्जे से 26 मोबाइल और 88 लाख रुपये बरामद किए हैं। सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर अपराध प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में साइबर अपराध पुलिस ने इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। दीवान ने बताया कि इन अपराधियों से जब्त किए गए मोबाइल की इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर में जांच करवाई गई। इसमें पता चला कि इन अपराधियों ने हजारों साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। इन आरोपियों के खिलाफ 877 मामले देशभर में दर्ज हैं। आरोपियों के खिलाफ हरियाणा में 48 मामले दर्ज हैं, जिनमें गुरुग्राम में 13 शामिल हैं। पुलिस ने 13 मामलों में जांच पड़त...