मधुबनी, जुलाई 4 -- झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर में डॉक्टर सत्यदेव के पुत्र कार्तिक के अपहरण के प्रयास मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस ने इस घटना में सात अपराधियों के शामिल होने का खुलासा किया है। जिसमें तीन को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। गिरफ्तार किए गए तीनों के पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल एवं एक बाइक बरामद किया गया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में लखनौर थाना के गंगापुर गांव के कुंदन कुमार यादव (29), गोपाल महतो (25) और मधेपुर के भरगामा गांव के सद्दाम खान (30) शामिल हैं। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी को भी पकड़े गए अपराधियों के निशानदेही पर बरामद कर लिया है। गुरुवार को झंझारपुर क...