झांसी, अक्टूबर 7 -- झांसी/मऊरानीपुर संवाददाता। लहचूरा थाना क्षेत्र के गांव चकारा में शनिवार रात को भूसाघर में मिले तीसरी के छात्र की हत्या का खुलासा हो गया है। उसकी हत्या बाबा ने ही गला घोंटकर की थी। आरोपी ने कबूल किया है कि पौत्र उनकी जेब से पैसे चुराता था और घर के बर्तन उठा ले जाता था। मना करने पर बहू उसे ही उल्टा-सीधा कहती थी। गांव चकारा के रहने वाले राजवेंद्र किसान हैं। शनिवार को उनके आठ साल के बेटे मुकेश का शव घर में ही भूसे के कमरे में मिला था। देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला था कि मुकेश की गला घोंटकर हत्या की गई है। चूंकि शव घर के अंदर मिला था, इस वजह से पुलिस को शक भी घर वालों पर ही था। थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि इसी आधार पर घरवालों से पूछताछ की गई। सख्ती बरतने पर मुकेश का दादा सरमन टूट गया और उसने हत्या की बात ...