मेरठ, जून 11 -- किठौर। सादुल्लापुर बांगर में 24 दिन पूर्व हुए रणजीत हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। चोरी के विवाद और धमकी से आहत हत्यारोपी ने रस्सी से गला घोंटकर रणजीत को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आलाकत्ल बरामद करते हुए हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। किठौर के सादुल्लापुर बांगर निवासी बलकार पुत्र विशेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 मई की शाम गांव का ऋतिक उसके भाई रणजीत सिंह को घर से बुलाकर ले गया था। रातभर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो अगले दिन शाम में रणजीत का शव ऋतिक की ट्यूबवेल पर पड़ा मिला। रणजीत के गले पर चोट के निशान थे। शराब का आदि होने की वजह से पुलिस और ग्रामीणों ने प्रथमदृष्टया मौत का कारण अधिक नशा या जहरीली शराब माना था लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबने से मौत होना आया। इसके बाद पुलिस ने मामले को...