मथुरा, अगस्त 19 -- मांट। मांट थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने गत दिनों रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि दूसरे समुदाय का युवक उसकी पत्नी को ले गया है। पुलिस ने महिला को बरामद कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दावा किया है कि महिला गोद लिये बेटे के साथ गई थी। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि उसकी 50 वर्षीय पत्नी को मांट राजा निवासी मुमताज़ (25) भगा ले गया है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद रविवार को थाना पुलिस ने दावा किया कि महिला को पानीगांव के समीप से सकुशल बरामद कर लिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जसबीर सिंह का कहना है कि आरोपी को महिला ने पुत्र के रूप में गोद ले रखा है, उन्होंने बताया कि महिला ने पुलिस को बताया है कि पति ने डेढ़ करोड़ रुपये में अपनी जमीन बेच दी है, जिसका उसने विरोध किया था। इसी ...