नवादा, नवम्बर 22 -- नवादा/हिसुआ, हिप्र/निसं हिसुआ में स्कूली छात्र कृष की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक कृष की हत्या नहीं हुई थी। बल्कि गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हुई थी। सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा जारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कृष की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है। जिससे उसकी मौत हुई। मामला हिसुआ के महादेव मोड़ के मिथुन चौधरी के 09 वर्षीय बेटे कृष की संदिग्ध मौत से जुड़ा है। मिथुन चौधरी मूलत: नालंदा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के देवसपुरा गांव के रहने वाले हैं व पिछले कई वर्षों से हिसुआ के महादेव मोड़ पर स्थित किराये के एक मकान में रहते हैं। तीसरी कक्षा का छात्र था कृष कृष राजकीय मध्य विद्यालय हिसुआ डीह में तीसरी कक्षा का ...