मुजफ्फर नगर, अप्रैल 16 -- महिला की अश्लील वीडियो बनाने के शक में कैडी गांव में श्यामलाल की घर में घुसकर हत्या करने वाले चार आरोपियों को ककरौली पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में तीन सगे भाई हैं। श्यामलाल के भांजे पर एक आरोपी की पत्नी का अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया गया था। पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि मंगलवार देर रात ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कैडी में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी। जिसमे कुछ लोगों ने श्यामलाल के घर में घुसकर उस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। बचाव में आए उसके बेटे रमेश को भी चोट आयी थी। पुलिस ने घायल श्यामलाल व उसके बेटे रमेश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने श्यामलाल को मृत घोषित कर ...