सहारनपुर, नवम्बर 26 -- कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने 4.30 किलोग्राम स्मैक के साथ अंतरराज्जीय और 20 हजार के ईनामी तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरेली निवासी आरोपी के पास से एक कार, एक मोबाइल फोन और सात हजार रुपये की नगदी भी बरामद हुई है। आरोपी झारखंड से स्मैक लेकर आया था, जिसे सहारनपुर सहित पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड में सप्लाई करता था। आरोपी के गिरोह में दो अन्य तस्कर भी शामिल हैं, जिनकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस का दावा है कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4.33 करोड़ रुपये है। बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी आशीष तिवारी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि नशे के अंधकार से जीवन उजाले की ओर चल रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छोटी लाइन के पास से आसिफ खान पुत्र फारूख निवासी ग्रा...