बुलंदशहर, अक्टूबर 24 -- खुर्जा नगर क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पहले हुए नेत्रपाल हत्याकांड को मात्र 3200 रुपये के लेनदेन के विवाद में दोस्त ने ही अंजाम दिया था। शराब पीने के दौरान दोनों दोस्तों में रुपयों को लेकर विवाद हुआ, जिसमें आरोपी ने ईंट से वारकर नेत्रपाल की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त ईंट बरामद कर ली है। आरोपी का पूछताछ कर चालान कर दिया गया है। शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि 20 अक्तूबर को गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र के गांव दयौरार निवासी हुकुम सिंह पुत्र नेम सिंह ने खुर्जा नगर कोतवाली में अज्ञात बदमाश द्वारा अपने पुत्र नेत्रपाल की हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। खुर्जा नगर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक आरोपी को पुराने जीटी रोड स...